मध्यप्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष माननीय स्व. श्री मुकुंद सखाराम नेवालकर जी की जयंती पर आज गुरुवार को विधान सभा के सेंट्रल हाल में विधान सभा की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री भगवान दास सबनानी एवं पूर्व अध्यक्ष के परिवारजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।